ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली भुरदुल यादव जंगल से गिरफ्तार, 14 सालों से था फरार - छापेमारी अभियान

कैमूर के पहाड़ी श्रृंखला के नक्सल प्रभावित अधौरा के जंगलों से कुख्यात नक्सली भुरदुल यादव को गिरफ्तार किया गया है. जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

साल
साल
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:41 PM IST

कैमूर: शुक्रवार को पुलिस ने कुख्यात नक्सली भुरदुल यादव को गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी पहाड़ी श्रृंखला के नक्सल प्रभावित अधौरा के जंगलों से हुई है. एएसपी अभियान कैमूर, सीआरपीएफ बटालियन जी-47 और बटालियन सी-47 के कमांडेंट के नेतृत्व में जंगलों में छापेमारी के क्रम में 14 सालों से फरार कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की रडार पर नक्सली
बता दें कि रोहतास जिले के यदुनाथपुर और कैमूर जिले के अधौरा थाना ने अधिकारियों की देखरेख में लगातार जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस महीने की 5 मई को कैमूर पहाड़ी के जंगलों में दुर्गावति नदी किनारे पहाड़ से करीब एक किलोमीटर खोह में 15-15 किलो के दो केन बम बरामद किए गए थे.

14 सालों से फरार था नक्सली
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भुरदुल यादव 14 सालों से फरार था, जो कैमूर और रोहतास जिले के करीब आधा दर्जन केस में वांटेड था. आर्म्स आर्ट, सीएलए ऐक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामलों में आरोपित घोषित किया जा चुका है.

कैमूर: शुक्रवार को पुलिस ने कुख्यात नक्सली भुरदुल यादव को गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी पहाड़ी श्रृंखला के नक्सल प्रभावित अधौरा के जंगलों से हुई है. एएसपी अभियान कैमूर, सीआरपीएफ बटालियन जी-47 और बटालियन सी-47 के कमांडेंट के नेतृत्व में जंगलों में छापेमारी के क्रम में 14 सालों से फरार कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की रडार पर नक्सली
बता दें कि रोहतास जिले के यदुनाथपुर और कैमूर जिले के अधौरा थाना ने अधिकारियों की देखरेख में लगातार जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस महीने की 5 मई को कैमूर पहाड़ी के जंगलों में दुर्गावति नदी किनारे पहाड़ से करीब एक किलोमीटर खोह में 15-15 किलो के दो केन बम बरामद किए गए थे.

14 सालों से फरार था नक्सली
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भुरदुल यादव 14 सालों से फरार था, जो कैमूर और रोहतास जिले के करीब आधा दर्जन केस में वांटेड था. आर्म्स आर्ट, सीएलए ऐक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामलों में आरोपित घोषित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.