ETV Bharat / state

नवादा में घर में घुसकर लड़की से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पिता को लाठी से पीटा, मौत - NAWADA MOLESTATION CASE

नवादा में एक लड़की से घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की गई. नाकाम होने पर आरोपियों ने लड़की के पिता को पीट-पीटकर मार डाला-

Etv Bharat
लड़की से दुष्कर्म की कोशिश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2024, 3:45 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना घटी, जहां चार पड़ोसी युवकों ने एक लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसके पिता तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे आरोपियों से बचाने का प्रयास किया. इसके बाद गुस्साए युवकों ने लड़की के पिता को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

पीड़िता और परिवार के साथ हिंसा : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब आरोपियों ने घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश शुरू की, तो लड़की के माता-पिता ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपियों ने लड़की की मां को भी बुरी तरह पीटा. जब लड़की ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपियों ने जब लड़की को अपनी हवस का शिकार नहीं बना सके, तो उसे बेरहमी से पीटते हुए उसका हाथ तोड़ दिया.

घटना की जानकारी और पुलिस कार्रवाई : पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी घर में घुस आए. घर में घुसते ही आरोपियों ने अश्लील हरकतें की, जिसके बाद परिवार ने इसका विरोध किया. इस दौरान लड़की के पिता की मौत हो गई, और मां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. लड़की का हाथ भी तोड़ दिया गया.

घटनास्थल पर पुलिस ने की कार्रवाई : पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.

''यह घटना पुराने प्रतिशोध के कारण हुई है, जिसमें आरोपियों ने मारपीट की. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.''- सुनील कुमार, डीएसपी, सदर, नवादा

ये भी पढ़ें- नवादा दुष्कर्म कांड: पूर्व विधायक राजबल्लभ के ड्राइवर की हाईकोर्ट से जमानत, नहीं मिला ठोस सबूत

नवादा : बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना घटी, जहां चार पड़ोसी युवकों ने एक लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसके पिता तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे आरोपियों से बचाने का प्रयास किया. इसके बाद गुस्साए युवकों ने लड़की के पिता को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

पीड़िता और परिवार के साथ हिंसा : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब आरोपियों ने घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश शुरू की, तो लड़की के माता-पिता ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपियों ने लड़की की मां को भी बुरी तरह पीटा. जब लड़की ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपियों ने जब लड़की को अपनी हवस का शिकार नहीं बना सके, तो उसे बेरहमी से पीटते हुए उसका हाथ तोड़ दिया.

घटना की जानकारी और पुलिस कार्रवाई : पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी घर में घुस आए. घर में घुसते ही आरोपियों ने अश्लील हरकतें की, जिसके बाद परिवार ने इसका विरोध किया. इस दौरान लड़की के पिता की मौत हो गई, और मां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. लड़की का हाथ भी तोड़ दिया गया.

घटनास्थल पर पुलिस ने की कार्रवाई : पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.

''यह घटना पुराने प्रतिशोध के कारण हुई है, जिसमें आरोपियों ने मारपीट की. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.''- सुनील कुमार, डीएसपी, सदर, नवादा

ये भी पढ़ें- नवादा दुष्कर्म कांड: पूर्व विधायक राजबल्लभ के ड्राइवर की हाईकोर्ट से जमानत, नहीं मिला ठोस सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.