कैमूर(भभुआ): पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने छापेमारी कर भभुआ नगर के एक मकान में बने तहखाने से लाखों का गांजा बरामद किया है. साथ ही तहखाने से नोट गिनने की मशीन और वजन करने का डिजिटल तराजू भी बरामद हुआ है.
बता दें कि शनिवार को बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर कैमूर पुलिस ने शराब और गांजे को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दुर्गवाती के पास मोटर साईकिल से जा रहे युवकों को रोका गया. तभी उनमें से एक युवक एक लाख के नोटों के गड्डी फेंकते हुए फरार हो गया.
छापेमारी करने खुद पहुंचे ए़सपी
इसके बाद बार्डर पर तैनात पुलिस टीम सक्रिय हो गयी और इसकी सूचना एसपी दिलनवाज अहमद को दी गई. बाद में गहन चेकिंग अभियान के दौरान दुर्गवाती के पास बाइक से जा रहे एक गांजा तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए तस्कर से गांजा को लेकर पूछताछ की गई. गिरफ्तार युवक ने भभुआ नगर के एक मुहल्ले का पता बताया.
कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही पुलिस
जिसके बाद एसपी खुद पुलिस बल के साथ बताए हुए पते पर पहुंचे. जहां पुलिस ने एक और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार अपराधी ने भभुआ नगर के एक तस्कर का सुराग दिया. छापेमारी करने के लिए एसपी दिलनवाज़ अहमद देर रात पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे. वहीं इस छापेमारी के दौरान घर में तहखाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. साथ में नोट गिनने की मशीन और वजन करने का डिजिटल तराजू भी बरामद हुआ है. पुलिस अभी संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.