कैमूर: नववर्ष के अवसर पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में एक जनवरी को न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया गया. इस मौके पर संस्थान में पल रहे बच्चों को नए अंग वस्त्र और खिलौने वितरित करते हुए केक भी काटे गए.
12 बच्चों का हो रहा पालन पोषण
सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अंजेलिका कृति ने बताया कि साल 2021 के मौके पर विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में नए साल पर सेलिब्रेशन कार्यक्रम मनाया गया. विशिष्ट दत्तक संस्थान में 12 बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है. इनमें से 6 लड़के 6 लड़कियां शामिल हैं. कई बच्चों को देश के विभिन्न प्रांतों और अन्य देशों के लोगों ने दत्तक पुत्र-पुत्री के रूप में स्वीकार के पालन पोषण कर रहे हैं.
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
विशिष्ट दत्तक संस्थान में विभिन्न स्थानों से प्राप्त बच्चों को पालन पोषण किया जाता है. आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार पाल, जिला विशेषण संस्थान के समन्वयक चंद्रशेखर, प्रीति कुमारी, अशोक कुमार सहित अन्य संस्थान के कर्मी व पदाधिकारी मौजूद रहे.