कैमूर: जिले के एसपी दिलनवाज अहमद 2 दिसम्बर से होने वाले 40 दिनों की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने आईपीएस सुजीत कुमार को प्रभार दिया है. जहां भभुआ गेस्ट हाउस में उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया.
उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई
जिले के नए एसपी सुजीत कुमार ने कहा की मोहनिया मामले में पुलिस और सख्ती से निपटेगी. जिसके लिए अनुसंधान बहुत तेजी से चलया जा रहा है. कांड में शामिल के उपद्रवियों की पहचान पुलिस कर चुकी है. इसके अलावा जो लोग अफवाह फैलाकर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए पुलिस बड़ी सख्ती से पेश आने वाली है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि ऐसे लोगों कि पहचान में पुलिस की मदद करें. उनकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी.
अतिक्रमणकारियों को मिला 48 घंटों का अल्टीमेटम
दूसरी ओर मोहनिया में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का सख्त रवैया देखने को मिला. जिसके तहत अतिक्रमणकारियों को 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है. मोहनिया बाजार में एसडीओ शिव कुमार रावत और एसडीपीओ रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को हटाया गया. साथ ही सड़क पर दुकान लागने वालों दुकानदारों को 48 घंटे के भीतर जगह को खाली करने को कहा गया है. एसडीओ शिवकुमार रावत ने बताया कि मोहनिया में माहौल शांत है. दुकानें भी खुल गई हैं. ऐसे में स्थिति सामान्य है.