कैमूर(भभुआ): अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश में चंदा जमा किया जा रहा है. जिले में भी मंदिर के निर्माण के लिए चंदा जमा किया जा रहा है. वहीं, आरएसएस के राज्य प्रभारी मोहन सिंह जिले में पहुंचकर चंदा जमा करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.
"कैमूर में स्वयंसेवकों के काम से संतुष्ट हूं, उनकी मेहनत और निष्ठा देखने को मिल रही है. बस थोड़ी और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है."- मोहन सिंह, राज्य प्रभारी, आरएसएस
ये भी पढ़ें- जल नल योजना के मेंटेनेंस पॉलिसी को लेकर CM कर रहे समीक्षा बैठक
'सभी कर रहे सम्मानित महसूस'
इसके अलावा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि काफी समय के बाद राम मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस हम सभी काफी सम्मानित महसूस नहीं कर रहे हैं. इसलिए संपूर्ण भारतवासी को इस कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. गांव-गांव और घर-घर से लोग इस महाअभियान में शामिल हो रहे हैं.