कैमूर (भभुआ): कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने चैनपुर, भगवानपुर पीएचसी, सदर अस्पताल भभुआ, मोहनियां, और रामगढ़ रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की समस्या हो रही है, जिसे देखते हुए शनिवार को मंत्री ने सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़े: पटना के गोविंद मित्रा रोड पर दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
मंत्री ने किया दावा
निरीक्षण के दौरान मंत्री जमा खान ने कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, बेड और एम्बुलेंस की कमी नहीं होने देने का दावा किया. उन्होंने परेशानी होने पर सम्पर्क करने की बात कही. साथ ही यह भी अपील किया कि बिहार और कैमुर के सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने में कोताही नहीं करें और सरकार के गाईडलाइन का पालन करें. क्योंकि इस महामारी से बचने का यही एक तरीका है.
इसे भी पढ़े: 'केंद्रीय मंत्री के स्वागत में हाजिर हों कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर', अस्पताल अधीक्षक का फरमान