कैमूर(भभुआ): जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला शुक्रवार को भभुआ पहुंचे. जहां उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना को लेकर अधिकारियों का साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें लघु सिंचाई के लिए 5 एकड़ से अधिक वाले कुल 180 योजनाओं की स्वीकृति दी गई.
बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार काफी सख्त है. लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि लोग वृक्षारोपण और वृक्षों की रक्षा करें. कैमूर में लघु सिंचाई के लिए 5 एकड़ से अधिक वाले कुल 180 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जिसमें पोखर, आहर, पईन और चैकडैम शामिल हैं.
11 प्रखंडों की योजनाएं स्वीकृत
जिन प्रखंडों में योजनाएं स्वीकृत की गई हैं उनमें अधौरा-52, भभुआ -27, भगवानपुर-06, चैनपुर-16, चांद-25, दुर्गावती -15, कुदरा-19, मोहनियां-17, नुआव-01, रामगढ़-02, रामपुर-05 योजनाएं शामिल हैं.
इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री के अलावा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी जल जीवन हरियाली और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कोरोना को लेकर सजग रहने की अपील
वहीं, जिला प्रभारी संतोष कुमार निराला ने कैमूर के लोगों से अपील की कि कोरोना को लेकर सजग रहें और सुरक्षित रहें. हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें.
कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र -सह- जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर संपर्क करे:-
*जिला नियंत्रण कक्ष
(06189-222233/222080/2244439)
*कोविड-19 टॉल फ्री नंबर
18003456636
*वीडियो कॉल से सलाह हेतू
9142797622