कैमूर: जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत रविवार यानी 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार में खनन भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिन्द ने जिला मुख्यालय भभुआ स्तिथ सर्किट हाउस में वृक्षारोपण किया. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले में 21 लाख 65 हजार से अधिक पौधे लगाए गए है.
38 जिलों में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
वन विभाग की ओर से 14 लाख 22 हजार 650, मनरेगा के तहत 3 लाख 65 हजार और जीविका दीदियों 1 लाख 15 हजार 416 पौधे लगा चुकी हैं. राज्य सरकार ने 9 अगस्त तक 38 जिलों में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य का करीब 10 प्रतिशत पौधरोपण सिर्फ कैमूर में किया जा रहा है.
समय से पहले हासिल किया लक्ष्य
डीएम ने बताया कि मनरेगा के तहत पौधरोपण में समय से पूर्व लक्ष्य हासिल कर लिया गया था. जिसको देखते हुए सरकार ने विभाग की तारीफ करते हुए 1 लाख अधिक पौधे लगाने का अतिरिक्त लक्ष्य दिया था जिसे भी पूरा कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-पप्पू यादव बोले- जनता मुसीबत में घिरी, मंत्री-विधायक कोरोना का बहाना बनाकर हुए घरों में कैद
मिशन हरित कैमूर के तहत पौधरोपण
कैमूर का वन क्षेत्र 33 प्रतिशत है. जिस तरफ मिशन हरित कैमूर के तहत प्रशासन की ओर से लगातार पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. आनेवाले समय में वन क्षेत्र के घनत्व में इजाफा होगा.
जल जीवन हरियाली मिशन की तारीफ
वही मंत्री बृज किशोर बिन्द में जल जीवन हरियाली मिशन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस योजन से बिहार में तेजी से न सिर्फ हरियाली बढ़ रहीं है बल्कि स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिल रहा है