कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में सड़क हादसे में 10 लोग घायल (Many Peoples Injured in Road Accident ) हो गये. घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. हादसा मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव के समीप कुत्ते को बचाने के दौरान हुआ. इस दौरान लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें -यूपी-बिहार के युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने की साजिश, NIA की चार्जशीट में हुआ खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार बरैथा से मोहनियां जाने को दौरान भरखर गांव के समीप कुत्ते को बचाने के दौरान तेज रफ्तार ऑटो पलट गई. इसके बाद आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
मोहनिया थाना के एसआई ने बताया की थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि भरखर के पास ऑटो एक्सीडेंट हुई है. हमलोग वहां पहुंचे तो गाड़ी पर सवार 10 लोग घायल थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया. 3 लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहरत इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. सभी लोग बरैठा से मोहनिया जा रहे रहे थे.
ये भी पढ़ें: 'इतनी ही दिक्कत है तो क्यों नहीं नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेती BJP?'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP