कैमूरः बिहार के कैमूर से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई को मौत (Younger brother Killed Elder brother in Kaimur) के घाट उतार दिया. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station) के डूमरकोन गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में धारदार हथियार से शख्स की हत्या, जेसीबी मशीन से मनरेगा के काम का रहा था विरोध
मृतक की पहचान स्वर्गीय सरदार सिंह खरवार के 60 वर्षीय पुत्र नारायण सिंह खरवार के रूप में की गई है, घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र कामेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके चाचा कमला सिंह उसके पिता से मोटरसाइकिल मांगने आए थे, जिस पर उसके पिता ने कहा कि बाइक की चाबी मेरे पास नहीं है. इस बात को लेकर चाचा कमला सिंह नाराज हो गए और वहां से अपने एक मित्र दारोगा राम के साथ मोटरसाइकिल से शराब पीने निकल गए.
मृतक के पुत्र कामेश्वर सिंह ने आगे बताया कि रात 10 बजे के करीब पिता खाना खाकर गांव से 2 किलोमीटर दूर छावनी पर जहां बकरी सहित अन्य मवेशियों को रखा जाता है वहां सोने के लिए चले गए. इसी बीच रात तकरीबन 12 बजे नशे में चाचा कमला सिंह और दारोगा राम दोनों उनके पिता के पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. जहां छावनी है, उसके बगल में ही कुछ लोग रहते हैं. वहां पर ब्रह्मदेव सिंह और उनकी पत्नी ने कमला सिंह और दारोगा राम को मेरे पिता से झगड़ा करते हुए देखा. क्योंकि दोनों नशे में थे, जिस पर इन लोगों ने यह समझा कि शराब के नशे के कारण सभी आपस में झगड़ रहे हैं. और फिर दोनों वहां से चले गए. इस बीच, झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर नारायण सिंह खरवा की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO
वहीं, हर रोज की तहत जब इनकी मां सुबह 9 बजे के करीब खाना पहुंचाने छावनी पर पहुंची तो वहां इनके पिता को मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद वह शोर मचाने लगी, तब पड़ोस में मौजूद रिश्तेदार ब्रह्मदेव सिंह एवं उनकी पत्नी ने पूरी घटना के बारे में मृतक नारायण सिंह की मां को बताया. इसके बार पूरे इलाके में कोहराम मच गया. शोरगुल सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. और फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
वहीं, इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के ने बताया कि घटना की सूचना इन्हें बुधवार की शाम को मिली, जहां से तत्काल पुलिस बल को डूमरकोन भेजा गया, हालांकि डूमरकोन जाने का रास्ता भगवानपुर से होते हुए अघौरा पहाड़ी के रास्ते से जाना पड़ता है, जिस कारण से काफी विलंब होता है, रात के 7 बजे करीब पुलिस पहुंची जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP