कैमूर (भभुआ): बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. इसी बीच कैमूर जिले में बाइक चेकिंग के दौरान विदेशी शराब का 96 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया है. दुर्गावती थाने की पुलिस की ओर से शराब की बरामदगी वाहन चेकिंग के दौरान की गई है. गिरफ्तार बाइक चालक के खिलाख उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- ...तो नालंदा में शराब से हुई मौत के बाद खानापूर्ति करने में जुटा प्रशासन
दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वाहन जांच हो रही थी, तभी यूपी की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से झोले में विदेशी शराब मिला. पुलिस ने मौके से तस्करी में उपयोग की जा रही बाइक को जब्त करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- दीदारगंज पेट्रोल पंप पर अफरातफरी, CNG लीक होने से लोग घर छोड़कर भागे
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव निवासी 24 वर्षीय बसावन कुमार कुमार के रूप में की गई है. वहीं बाइक किसके नाम से पुलिस जांच कर रही है. दुर्गावती थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि बुधवार की धंधेबाज के पास से 96 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस शराब के मामले में गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी गई है.
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP