कैमूर: जिले में जारी लॉकडाउन के बीच भभुआ थाना अंतर्गत कोहारी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस झड़प में दोनों गुटों के बीच लाठियां और गोलियां भी चली. ये झड़प पंचायत के दौरान हुआ, जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोहारी गांव में दोनों पक्षों के बीच 5 डिलमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. झड़प इतना आगे बढ़ गया कि एक पक्ष के तरफ से हुए फायरिंग में एक तीन लोग घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष के 11 लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है.
क्या कहते हैं SP
मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. एसपी ने बताया कि मुखिया पर झड़प का आरोप लगाया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मुखिया के मौजूदगी में पंचायत किया जा रहा था. इसी बीच दोनों पक्ष में झड़प हुई है.