कैमूर: भभुआ प्रखंड के बेतरी में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खाना और सुविधा नहीं मिलने के विरोध में प्रवासियों ने चैनपुर-बेतरी मुख्य सड़क पर जमकर हंगामा किया. मजदूर सड़क पर फोल्डिंग बिछाकर प्रदर्शन करने लगे और रास्ते से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को वापस लौटना पड़ा.
सुविधा देने का वादा
विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने एम्बुलेंस तक को गुजरने नहीं दिया. हालांकि स्थिति अनियंत्रित होते देख अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह रोड से प्रवासियों को हटाया और सुविधा देने का वादा किया. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि सुविधा के नाम पर फोल्डिंग दिया गया है. वहीं खाने पीने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
घर से मंगाना पड़ता है खाना
मजदूरों ने कहा कि हमें घर से खाना मंगाना पड़ता है. छोटा बच्चा खाना लेकर आता है. यदि बच्चे को कोरोना हो जाए और पूरे गांव में फैल जाए, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. बता दें इससे पहले भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधा नहीं मिलने के विरोध में जिले के विभिन्न प्रखंडों से वीडियो वायरल हो चुका है.
सुविधा के नाम पर लाखों खर्च
एक तरफ सरकार क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधा के नाम पर लाखों खर्च करने का दावा करती है. लेकिन प्रवासियों को बेहतर सुविधा देने का दावा जिले में हवा-हवाई साबित होता दिख रहा है. कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करते हैं. इसके बावजूद अगर सेंटर के प्रवासी विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम कर रहे हैं, तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम कागजों पर ज्यादा हो रहा है. लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही है.