ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से लोग हलकान.. दोपहर के वक्त बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानदारों की आमदनी भी घटी

बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) इन दिनों तेजी से बदल रहा है. सुबह के समय मौसम सुहाना रहता है. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. कैमूर जिले में गर्मी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इसका असर लोगों पर पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में गर्मी
कैमूर में गर्मी
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:07 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कैमूर सहित कई जिलें में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कैमूर में भीषण गर्मी और लू के कारण आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद स्कूलों के समय को मॉर्निंग शिफ्ट में कर दिया गया है. वहीं गर्मी के कारण आम लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. इसका असर बाजार पर भी पड़ा है, दुकानदारों ने बताया कि बाजार में लोग ही नहीं आ रहे हैं, इस कारण बिक्री पर असर पड़ा है.

पढ़ें- बिहार में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, लू से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट

भभुआ बाजार में सन्नाटाः भभुआ बाजार में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों का कहना है कि शहर के सबसे पुराने बाजार और भीड़भाड़ वाले एकता चौक पर पहले कभी भी अप्रैल के महीने में इतना सन्नाटा नहीं देखा गया है. ज्यादातर लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं मेडिकल स्टोर संचालकों ने बताया कि ग्लूकोज, एलेक्ट्रोल सहित अन्य चीजों की मांग बढ़ी है. गर्मी से बचाव के लिए हर कदम उठा रहे हैं.


ठंडी चीजों की मांग बढ़ीः कैमूर में लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का जूस, फालूदा, आम का जूस और भी भिन्न-भिन्न प्रकार के ठंडे जूस व फल का सेवन कर रहे हैं. वहीं फालूदा दुकानदार ने बताया कि इस बार हमारी इतनी अच्छी बिक्री नहीं हो रही है, क्योंकि लोगों ने अपने घर से इतनी गर्मी में निकलना बंद कर रखा है, जिसका प्रभाव सीधे हमारे बिक्री पर भी पड़ रहा है.

आपदा प्रबंधन विभाग जारी कर चुका है अलर्टः बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर जारी हीट वेब की चेतावनी को देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी करते हुए जरूरी कदम उठाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. विभाग की ओर से भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए लोगों के बीच माइकिंग सहित अन्य साधनों से जागरूक करने को कहा गया है.

पढ़ें- गर्मी के दिनों में मिट्टी के घड़े के पानी से नहीं होंगी ये बीमारियां.. बिजली बिल की भी बचत

पढ़ें-जानवरों में बढ़ते तापमान का असर: ब्रेन हेमरेज का हो रहे शिकार, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ): बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कैमूर सहित कई जिलें में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कैमूर में भीषण गर्मी और लू के कारण आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद स्कूलों के समय को मॉर्निंग शिफ्ट में कर दिया गया है. वहीं गर्मी के कारण आम लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. इसका असर बाजार पर भी पड़ा है, दुकानदारों ने बताया कि बाजार में लोग ही नहीं आ रहे हैं, इस कारण बिक्री पर असर पड़ा है.

पढ़ें- बिहार में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, लू से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट

भभुआ बाजार में सन्नाटाः भभुआ बाजार में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों का कहना है कि शहर के सबसे पुराने बाजार और भीड़भाड़ वाले एकता चौक पर पहले कभी भी अप्रैल के महीने में इतना सन्नाटा नहीं देखा गया है. ज्यादातर लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं मेडिकल स्टोर संचालकों ने बताया कि ग्लूकोज, एलेक्ट्रोल सहित अन्य चीजों की मांग बढ़ी है. गर्मी से बचाव के लिए हर कदम उठा रहे हैं.


ठंडी चीजों की मांग बढ़ीः कैमूर में लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का जूस, फालूदा, आम का जूस और भी भिन्न-भिन्न प्रकार के ठंडे जूस व फल का सेवन कर रहे हैं. वहीं फालूदा दुकानदार ने बताया कि इस बार हमारी इतनी अच्छी बिक्री नहीं हो रही है, क्योंकि लोगों ने अपने घर से इतनी गर्मी में निकलना बंद कर रखा है, जिसका प्रभाव सीधे हमारे बिक्री पर भी पड़ रहा है.

आपदा प्रबंधन विभाग जारी कर चुका है अलर्टः बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर जारी हीट वेब की चेतावनी को देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी करते हुए जरूरी कदम उठाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. विभाग की ओर से भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए लोगों के बीच माइकिंग सहित अन्य साधनों से जागरूक करने को कहा गया है.

पढ़ें- गर्मी के दिनों में मिट्टी के घड़े के पानी से नहीं होंगी ये बीमारियां.. बिजली बिल की भी बचत

पढ़ें-जानवरों में बढ़ते तापमान का असर: ब्रेन हेमरेज का हो रहे शिकार, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.