कैमूर: जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं में पूरे बिहार में पहला स्थान मिला है. लगातार 2 महीनों से कैमूर सभी जिलों को पछाड़कर स्वास्थ्य सुविधाओं में नंबर एक की कुर्सी पर बरकरार है. सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि इस माह भी नंबर एक पर रहने की उम्मीद है.
नवंबर में दोबारा मिला पहला स्थान
बता दें कि स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्धारित 34 मापदंडों पर किया जाता है. कैमूर अक्टूबर और नवंबर महीने की रैंकिंग में राज्यभर में नंबर एक है. दिसंबर की रैंकिंग अभी नहीं आई है. यदि कैमूर दिसंबर में भी नंबर एक पर बना रहता है. तो यह पहला जिला बन जायेगा, जो लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हैट्रिक लगाएगा. कैमूर को अक्टूबर महीने में पहली बार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ था. जिसके बाद कैमूर के स्वास्थ्य विभाग को काफी हौसला मिला है. इसके बाद नवंबर में कैमूर ने दोबारा पहला स्थान प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM सुशील मोदी ने की एनपीआर अपडेट करने की घोषणा, 15 मई से शुरू होगा काम
34 मापदंडों पर होती है रैंकिंग
जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए अपनी रैंकिंग बरकरार रखना चुनौती है. लेकिन सिविल सर्जन का कहना है कि वो बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में हैट्रिक लगाकर कैमूर नया कृतिमान हासिल करेगा. सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि 34 मापदंडों पर स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग होती है. उन्होंने कहा कि कैमूर 2 महीने से नंबर एक के स्थान पर है और उन्हें उम्मीद है कि लगातार तीसरी बार भी कैमूर नंबर एक पर रहेगा.