ETV Bharat / state

कैमूर: चौकीदारों और दफादारों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्त हुए उनके छह आश्रित - Meeting regarding appointment of Kaimur Chowkidar

चौकीदारों और दफादारों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों ने अपना योगदान दे दिया है. इसके लिए 8 मार्च 2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी.

Joining of Chowkidars and Dafadars in Kaimur
Joining of Chowkidars and Dafadars in Kaimur
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:47 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छह चौकीदारों और दफादारों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों ने चैनपुर थाने में अपना योगदान दे दिया है. इसके लिए 8 मार्च 2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चौकीदारों और दफादारों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के साथ उनके आश्रितों को नियुक्ति से संबंधित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गई थी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के आरोप पर सुमो का पलटवार- 'बेल पर रहने वाले मंत्रियों को ना बोलें दागी'

इस बैठक में सर्वसम्मति से गृह विभाग आरक्षी शाखा बिहार पटना के अधिसूचना ज्ञापांक 1896 दिनांक 5/3/2014 सरकार के अवर सचिव, बिहार सरकार गृह विभाग आरक्षी शाखा पटना के पत्रांक 54440. दिनांक 22/06/2018 और 8442 दिनांक 23/10/2017 के आलोक में चौकीदारों और दफादारों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति एवं उनके आश्रितों को नियुक्त करने से संबंधित कुल 31 मामलों पर विचार किया गया. साथ ही उन्हें नियुक्त किया गया.

इन थानों में हुई चौकीदारों की नियुक्ति
नियुक्त हुए चौकीदारों में भभुआ से 7, रामपुर से 1, चांद से 2, अधौरा से 3, भगवानपुर से 1, मोहनिया से 6, कुदरा से 1, रामगढ़ से 2, दुर्गावती से 1, नुआंव से 1 एवं चैनपुर से 6 चौकीदारों की नियुक्ति हुई. चैनपुर में नियुक्त हुए चौकीदारों के द्वारा थाने में अपना योगदान दिया गया.

सभी चौकीदारों को करवाया गया योगदान
योगदान देने वाले नियुक्त चौकीदारों में हर्ष बहादुर सिंह, नाविज अनम, श्याम बिहारी राम, चंद्रभान भारती, जिऊत बंधन राम एवं संजय कुमार का नाम शामिल है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चैनपुर ने बताया कि चैनपुर में सभी छह नियुक्त चौकीदारों को योगदान करवा लिया गया है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छह चौकीदारों और दफादारों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों ने चैनपुर थाने में अपना योगदान दे दिया है. इसके लिए 8 मार्च 2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चौकीदारों और दफादारों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के साथ उनके आश्रितों को नियुक्ति से संबंधित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गई थी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के आरोप पर सुमो का पलटवार- 'बेल पर रहने वाले मंत्रियों को ना बोलें दागी'

इस बैठक में सर्वसम्मति से गृह विभाग आरक्षी शाखा बिहार पटना के अधिसूचना ज्ञापांक 1896 दिनांक 5/3/2014 सरकार के अवर सचिव, बिहार सरकार गृह विभाग आरक्षी शाखा पटना के पत्रांक 54440. दिनांक 22/06/2018 और 8442 दिनांक 23/10/2017 के आलोक में चौकीदारों और दफादारों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति एवं उनके आश्रितों को नियुक्त करने से संबंधित कुल 31 मामलों पर विचार किया गया. साथ ही उन्हें नियुक्त किया गया.

इन थानों में हुई चौकीदारों की नियुक्ति
नियुक्त हुए चौकीदारों में भभुआ से 7, रामपुर से 1, चांद से 2, अधौरा से 3, भगवानपुर से 1, मोहनिया से 6, कुदरा से 1, रामगढ़ से 2, दुर्गावती से 1, नुआंव से 1 एवं चैनपुर से 6 चौकीदारों की नियुक्ति हुई. चैनपुर में नियुक्त हुए चौकीदारों के द्वारा थाने में अपना योगदान दिया गया.

सभी चौकीदारों को करवाया गया योगदान
योगदान देने वाले नियुक्त चौकीदारों में हर्ष बहादुर सिंह, नाविज अनम, श्याम बिहारी राम, चंद्रभान भारती, जिऊत बंधन राम एवं संजय कुमार का नाम शामिल है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चैनपुर ने बताया कि चैनपुर में सभी छह नियुक्त चौकीदारों को योगदान करवा लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.