कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझुई के संघारवीर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में 3 घर जलकर स्वाहा हो गए. घटना दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जाती है. आग मे गांव के नंदा राय, मोहन राय और नागा राय के घर जलकर राख हो गए. आग की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जल गया.
इसे भी पढ़ेंः शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, 7 बीघा का पुआल एवं 20 क्विंटल कुट्टी जलकर राख
तीन घर जलकर खाक
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उक्त तीनों परिवार नंदा राय, मोहन राय एवं नागा राय ने संयुक्त रुप से बताया कि दोपहर 3 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों के द्वारा मौजूद हैंडपंप आदि से आग बुझाने की कोशिश की गई. मगर तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और तीन घर उसकी चपेट में आकर खाक हो गए. काफी मशक्कत के बाद गांव से थोड़ी दूर पर स्थित कुएं में इंजन लगाकर पाइप से पानी निकाला गया और आग पर काबू पाया गया.
सारा समान जलकर राख
इस अगलगी के कारण घर में रखे खाने-पीने की सभी वस्तुएं, चौकी, कपड़े आदि जलकर राख हो गए. गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगने की घटना घटित हुई उस समय परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे. वही सबसे ज्यादा क्षति मोहन राय को हुआ है. इनके घर में कालीन बीनने का कार्य किया जाता था. हालांकि वर्तमान समय में कालीन बीनने का कार्य बंद था. मगर उसकी मशीन जिसे गलईचा कहते हैं वो आग में जलकर बर्बाद हो चुकी है.
आग लगने की घटना की जानकारी चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह कौ फोन पर मिलने के बाद उन्होंने संबंधित हल्का कर्मचारी को घटना स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.