कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी बीच चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद उसी के परिवार के सात अन्य परिजन कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: संक्रमण काल में प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी भीड़
कोरोना संक्रमण से मरने वाले वृद्ध के परिवार के 7 लोग संक्रमित
कोरोना संक्रमण का ये मामला फकराबाद गांव से सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमण से हुए 60 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद मंगलवार को हुए जांच में मृतक के परिवार के सात अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के संपर्क में आने वाले उसके परिवार के अन्य सात सदस्य की कोरोना के संक्रमण से संबंधित जांच की गई थी.
जिसमें ग्राम फकराबाद के निवासी एक 58 वर्षीय महिला, एक 55 वर्षीय पुरुष , एक 68 वर्षीय पुरुष एवं एक 40 वर्षीय महिला कोरोना के संक्रमित मिले हैं. वहीं ग्राम करवंदिया के निवासी जो मृतक के परिवार से ही आते हैं, उनमें एक 65 वर्षीय एवं एक 64 वर्षीय व्यक्ति सहित एक 32 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है. उन सभी लोगों को जरूरी दवाइयां देते हुए होम क्वारंटीन किया गया है. जिनकी देखरेख कोविड कैयर टीम के द्वारा की जा रही है.
कुल संक्रमितों की संख्या हुई 32
बता दें कि मंगलवार को हुए 89 लोगों के कोविड टेस्ट में 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार तक प्रखंड क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या कुल 32 हो गई है. वहीं चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कुल 80 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया.