कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में एक बच्ची की जहरीले सांप (Venomous Snake) के काटने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है. परिजनों ने सांप पकड़ने (Snake Catcher) वाले को बुलाया ताकि घर के अन्य सदस्यों को सर्प दंश (Snake Bite) से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- Kaimur News: बच्चे को अगवा कर भाग रहे थे बदमाश, मौके पर पहुंचे पिता को पीट-पीटकर किया घायल
दरअसल, जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के ग्राम पुरुषोत्तमपुर में मंगलवार की रात खाट पर सोए एक 8 साल बच्ची को एक जहरीले सांप ने काट लिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान ग्राम पुरुषोत्तमपुर के निवासी विपिन बिंद की 8 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनुपम पांडे मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए मृतका के पिता विपिन बिंद ने बताया कि उसकी 3 बेटिया हैं. जिसमें से एक लड़की प्रियंका कुमारी मंगलवार की रात खाट पर अकेली सोई हुई हुई थी. तभी रात 2 बजे के करीब सांप ने उसे काट लिया.
ये भी पढ़ें- Kaimur Crime News: प्रखंड कार्यालय के पास मिला शव, इलाके में सनसनी
तत्काल उस बच्ची को इलाज के लिए ले जाया गया मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी लोग घर लौट आये. स्थानीय चिकित्सक ने जांच-पड़ताल के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. समाजसेवी अनुपम पांडे ने बताया कि परिवार काफी गरीब है. मृतक के पिता दैनिक मजदूरी कर परिवार पालते हैं. अचानक हुए इस हादसे से पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: कोरोना में बंद था कॉलेज का गेट तो अब छात्रों ने प्रोफेसरों का प्रवेश रोका
ये भी पढ़ें- मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, दो दिन बाद मिला शव