ETV Bharat / state

नदी में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम - kaimur news

कैमूर में जिउतिया पर्व पर धर्मावती नदी में नहाने के दौरान एक बारह साल की बच्ची की डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.

नदी में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत
नदी में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:36 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में जिउतिया पर्व (Jiutia Festival) पर गांव के नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत (Girl Died Due to Drowning in Kaimur) हो गई. बच्ची अपनी तीन बहनों और मां के साथ धर्मावती नदी (Dharmavati River) में स्नान कर रही थी. इसी दौरान, मृतक बच्ची को नदी के पानी की गहराई का पता नहीं चला और नहाने के दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई. प्रशासन ने मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर: जिउतिया को लेकर आज दुकानों पर और कल घाटों पर पहुचेंगी हजारों मां

दरअसल, नुआंव प्रखंड के सोतवा गांव में जिउतिया पर्व पर गांव के नदी तट पर मृतक की मां कुछ महिलाओं के साथ स्नान करके पूजा कर रही थी. उधर, मृतक बच्ची अपनी तीनों बहनों के साथ धर्मावती नदी में स्नान कर रही थी. पानी का अंदाज नहीं मिलने पर वो डूबती चली गई. ग्रामीणों ने पहुंचकर डूबती हुई बच्ची को नदी से बाहर निकाला. आनन-फानन में बच्ची को पानी निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मतदान के दौरान जिउतिया व्रत करने वाली महिलाओं का रखा गया खास ख्याल, जानिए आखिर क्या?

मौके पर पहुंचे नुआंव प्रखंड के अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा राशि तत्काल स्वीकृत करने की बात कही है. 'बॉडी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार वालों को आर्थिक मदद दी जायेगी.' : बद्री प्रसाद गुप्ता, अंचलाधिकारी

ये भी पढ़ें- नहाय-खाय के साथ सोमवार से जिउतिया पर्व शुरू, मां अपने संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं व्रत

ये भी पढ़ें- नदी किनारे मां कर रही थी पुत्र की लंबी आयु की कामना, वहीं पर बेटे की डूबकर हो गई मौत

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में जिउतिया पर्व (Jiutia Festival) पर गांव के नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत (Girl Died Due to Drowning in Kaimur) हो गई. बच्ची अपनी तीन बहनों और मां के साथ धर्मावती नदी (Dharmavati River) में स्नान कर रही थी. इसी दौरान, मृतक बच्ची को नदी के पानी की गहराई का पता नहीं चला और नहाने के दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई. प्रशासन ने मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर: जिउतिया को लेकर आज दुकानों पर और कल घाटों पर पहुचेंगी हजारों मां

दरअसल, नुआंव प्रखंड के सोतवा गांव में जिउतिया पर्व पर गांव के नदी तट पर मृतक की मां कुछ महिलाओं के साथ स्नान करके पूजा कर रही थी. उधर, मृतक बच्ची अपनी तीनों बहनों के साथ धर्मावती नदी में स्नान कर रही थी. पानी का अंदाज नहीं मिलने पर वो डूबती चली गई. ग्रामीणों ने पहुंचकर डूबती हुई बच्ची को नदी से बाहर निकाला. आनन-फानन में बच्ची को पानी निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मतदान के दौरान जिउतिया व्रत करने वाली महिलाओं का रखा गया खास ख्याल, जानिए आखिर क्या?

मौके पर पहुंचे नुआंव प्रखंड के अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा राशि तत्काल स्वीकृत करने की बात कही है. 'बॉडी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार वालों को आर्थिक मदद दी जायेगी.' : बद्री प्रसाद गुप्ता, अंचलाधिकारी

ये भी पढ़ें- नहाय-खाय के साथ सोमवार से जिउतिया पर्व शुरू, मां अपने संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं व्रत

ये भी पढ़ें- नदी किनारे मां कर रही थी पुत्र की लंबी आयु की कामना, वहीं पर बेटे की डूबकर हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.