कैमूर(भभुआ): बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी होती है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए इन तस्कर को गिरफ्तार करती है और शराब भी बरामद करती है. इन बरामद शराब को उत्पाद विभाग के नियम के अंतर्गत नष्ट कर दिया जाता है. इसी कड़ी में जिले के रामगढ़ थाना परिसर में 438 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की होगी बहाली, CM ने दिए रिक्त पदों को भरने के आदेश
ये शराब विनष्टीकरण डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर किया गया. रामगढ़ थाना परिसर में शराब विनष्टीकरण के समय उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नितेश कुमार एवं थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज मौजूद रहे.
3 कांड़ों में बरामद की गई थी शराब
इस मौके पर थनाध्यक्ष कुमार ऋषिराज ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत इस शराब को नष्ट किया गया है. ये सभी शराब अलग-अलग 3 कांड़ों में बरामद की गई थी.