भभुआ: कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की बात नहीं है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा के पास ये घटना घटी है. बताया जाता है कि बोलेरो और टेम्पो में टक्कर हुई. जिस वजह से गाड़ी में मौजूद 5 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें महिला भी शामिल है.
- घायलों को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
- डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद सभी लोगों की स्थिति सामान्य है. हालांकि इनमें से 2 को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर करने पर विचार किया जा रहा है.
- जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उनमें रविकांत पासी, भैरव साह, सानू कुमार, कमली देवी और धुलेश्री देवी शामिल हैं.