कैमूर(चैनपुर): जिले में खेत की जुताई कर रहे एक किसान के साथ मारपीट की गई. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. घायल ने चैनपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का बाबूरहन गांव का है.
मामले की जानकारी देते हुए घायल किसान गुड्डू सिंह बताया गया कि वह रविवार की सुबह अपने खेत को ट्रैक्टर से जोत रहा था. उस दौरान गांव के दबंग प्रीतम सिंह, संतोष सिंह और मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. उन्होंने ने बताया कि दबंग उनके खेत पर दावा कर रहे थे.
गुड्डू सिंह ने कहा कि दरअसल उनके खेत के बगल में दबंगों ने जमीन खरीदी है. अब वे लोग गुड्डू की भी जमीन हड़पना चाहते हैं.
जांच में जुटी पुलिस
चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि बाबूरहन गांव में मारपीट घटना हुई है. मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा की छानबीन में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाप सख्त कार्रवाई की जाएगी.