कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में खाद की समस्या (Fertilizer Problem In Kaimur) बनी हुई है. यूरिया के लिए किसान परेशान हैं. बिस्कोमान केंद्र से लेकर बाजारों में यूरिया खाद लेने के लिए किसान बीते कई दिनों से परेशान हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. बुधवार को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सड़क जाम कर दिया. किसानों ने इस दौरान खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें-कैमूर में खाद की कालाबाजारी, महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान
किसानों ने बताया कि वे लोग तीन दिन से खाद की मांग को लेकर बिस्कोमान का चक्कर लगा रहे हैं. खाद के लिए कूपन दे दिया गया है, लेकिन अभी तक खाद नहीं मिला है. जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वे जब खाद लेने के लिए बिस्कोमान पहुंचे तो यहां के खाद विक्रेता रिलेशन में किसी की मौत हो जाने का बहाना बनाकर भाग निकले.
किसानों ने कहा कि उन लोगों को अभी तक खाद नहीं मिला है. जिसके चलते सड़क जाम किया गया है. किसानों ने कहा कि अगर अभी भी इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आगे किसान मजबूर होकर बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे. इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बूझाकर सड़क से जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें-बिहार के किसानों का दर्द: पहले डीएपी के लिए दर-दर भटके.. अब यूरिया की आस में रुक रही गेहूं की पटवन
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP