कैमूर: जिले में पैक्स में धान की खरीदारी नहीं होने से नाराज किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. मामला चांद प्रखंड क्षेत्र का है. यहां सोमवार को प्रखंड के दर्जनों किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता किसान नेता पुष्प कुमार सिंह और संचालन चिंतामणि ने किया.
''अगर सरकार किसानों के धान को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे''-प्रदर्शनकारी किसान
किसानों को समर्थन मूल्य से कम पैसे देने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने पैक्स पर किसानों को समर्थन मूल्य से कम पैसे देने का आरोप लगाया गया. किसानों ने कहा कि वे फिर से 15 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा किसानों के धान पैक्स अगर समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदता है तो प्रखंड मुख्यालय में ताला बंद कर दिया जायेगा.
31 मार्च तक धान खरीददारी की अंतिम तिथि
धरना समाप्त होने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को किसानों की सूची सौंपी. बीडीओ रवि रंजन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि किसानों के धान की खरीददारी समर्थन मूल्य पर हर हाल में की जायेगी. सरकार ने 31 मार्च तक धान खरीददारी की अंतिम तिथि निर्धारित की है.