कैमूर: जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में किसान सलाहकार समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह और संचालन बीटीएम संदीप कुमार ने किया. बैठक के दौरान लिए गए निर्णय में अब किसान सलाहकार समिति द्वारा ही कृषि योजनाओं की जांच की जाएगी. यह निर्णय किसान सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है.
किसान सलाहकार समिति की सराहना
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष विश्वंभर यादव उर्फ वकील यादव ने कृषि योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए किसान सलाहकार समिति की बैठक की सराहना की. साथ ही पशुपालन, बकरी पालन और मछली पालन की योजनाओं पर बल दिया गया. बैठक के दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं को विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए विधिवत जानकारी दी गई.
जैविक खेती के लिए प्रशिक्षण की मांग
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने मशरूम की खेती के लिए कृषि विभाग को विशेष प्रचार प्रसार करने के ऊपर बल दिया. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान मशरूम की खेती की तरफ आकर्षित हो और उनका मुनाफा बढ़ सके. इसके साथ ही जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने और प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की मांग की गई.
ये भी पढ़ें-कैमूर: धान खरीदारी में फिर से लापरवाही, पैक्स अध्यक्ष पर किसानों ने लगाए कई आरोप
समिति के सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बीएओ राज नारायण झा के द्वारा बताया गया कि प्रखंड में जैविक खेती के लिए 1000 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. प्रखंड क्षेत्र में 9 किसानों को कृषि यांत्रिकी में समरसेबल पंप पर अनुदान प्राप्त किए गए हैं.