कैमूर(भभुआ): कैमूर के रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम आवास विभाग के कार्यालय की छत का प्लास्टर टूट कर गिरने से कार्यपालक सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में घायल कार्यपालक सहायक को रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद प्रखंड मुख्यालय में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
ये भी पढ़ें..जमुई: प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पदाधिकारी और कर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार, घायल कार्यपालक सहायक प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग के कार्यालय में कार्यरत कामरान कासिम बताए जा रहे हैं. जो रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के विभागीय कार्यालय में एक सहकर्मी के साथ काम कर रहे थे. इसी बीच कार्यालय की छत का प्लास्टर टूटकर अचानक कार्यपालक सहायक पर गिर गया. हादसे में कार्यपालक सहायक के सिर में चोट लग गई.
आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
कार्यपालक सहायक कर्मी और अन्य विभागीय कर्मियों द्वारा आनन-फानन में तुरंत घायल कार्यपालक सहायक को रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहींं, इस घटना की सूचना पर रामपुर बीडीओ संजय पाठक कार्यपालक सहायक के कक्ष में पहुंचे और वहां जायजा लिया.