कैमूर (भभुआ) : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों के साथ आपदा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान जिले में नावों की स्थिति, आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित अंचल और उनमें नावों की संख्या पर चर्चा की गई. जिसमें बताया गया कि रामगढ़ में 9, दुर्गावती में 2, नुआंव में 10 यानी कुल 21 नावों को अंचलों में दर निर्धारित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट के निर्देश
अधिकारियों ने डीएम को बताया कि किसी भी अंचल में नाव, नाविक का भुगतान लंबित नहीं है, सभी निजी नावों मालिकों के साथ एकरारनामा कर लिया गया है, नावों का नवीकरण भी कर लिया गया है, राहत सामग्री दर का निर्धारण 25 मई को राहत सामग्री की निविदा के लिए आयोजित क्रय समिति की बैठक में दर का निर्धारण एवं आपूर्तिकर्ता का चयन कर लिया गया है.
पशुचारा का दर भी तय
पशुचारा का दर भी निर्धारित कर दिया गया है. बाढ़, सुखाड़ के लिए आवश्यक कुल 39 प्रकार की दवाएं सभी पशु चिकित्सालय पर उपलब्ध है, दुर्गावती, रामगढ़ और नुआंव में सात जगहों का चयन किया गया है. जहां पर हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी जा रही है. दुर्गावती उच्च विद्यालय, कल्याणपुर,उच्च विद्यालय धनेक्षा, उच्च विद्यालय छांव, उच्च विद्यालय कर्णपूरा, मध्य विद्यालय आटडीह, मध्य विद्यालय नरहन जमुरना, जायसवाल उच्च विद्यालय नुआंव में आपातकालीन केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इस नंबर पर 06189-222080 पर या फिर ddmkaimur@gmail.com पर मेल कर मदद मांगी जा सकती है.
तटबंध सुरक्षा पर नजर
कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर की तरफ से कहा गया है कि कैमूर जिला अंतर्गत कोई भी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध निर्मित नहीं है, जहां-जहां नदी से गांव को खतरा था. वहां सुरक्षात्मक कार्य वर्ष 2020 बाढ़ की पूर्व करा लिया गया था, एक जगह कार्य कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. परंतु इसकी स्वीकृति विभाग से अब तक और प्राप्त है.
ये भी पढ़ें- जिला पार्षद का हार्ट अटैक से निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
5 जून तक कोरोना टीका लेने के निर्देश
आपदा राहत एवं बचाव कार्य में लगे कर्मियों को 5 जून तक टीका लगवाने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने कहा है कि मेडिकल टीम का गठन भी कर लिया गया है. सभी संबंधित प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा पदाधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित है तथा बाढ़ एवं सूखा के लिए आवश्यक कुल 130 प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है, जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि आकाश मी फसल योजना खरीफ वर्ष 2021 तैयार कर ली गई है.
मई महीने में 149.97 MM बारिश
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी कैमूर को इस कार्यालय के पत्रांक 503 दिनांक- 31 मई के द्वारा कार्यवाही में वर्णित बिंदुओं पर कार्रवाई करते हुए अनुपालन की मांग 3 जून तक की गई है, सभी अंचलों में वर्षा मापी यंत्र कार्यरत है. जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 1 मई से 30 मई तक जिला में कुल 149.97 mm वर्षा दर्ज की गई है.
इसके साथ ही डीएम ने बताया कि कुल 13 स्थानों पर सामुदायिक रसोई स्थापित किया गया है. जिसमें 5 मई से दिनांक 30 मई तक कुल 47712 व्यक्तियों ने भोजन किया है.