कैमूर (भभुआ): जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारी के अलावे सभी थाना अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें होली को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.
जिला पदाधिकारी सभी अधिकारियों से होली और शब-ए-बारात को लेकर अलर्ट रहने को कहा. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को संबंधित क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति की बैठक 2 दिनों के अंदर करने के आदेश दिए. जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बाबा रे बाबा! खोल रखी है अंधविश्वास की दुकान, 29 मिनट में कैंसर भी होता है ठीक !
अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक होली मिलन समारोह आयोजित नहीं होगा. साथ में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है.