कैमूर: जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए चिकित्सीय परामर्श के लिए जिला प्रशासन ने 9142797622 नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल कर मरीज डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे. जिला प्रशासन की ओर से पहले कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बनाकर कोरोना डेडिकेटेड नंबर भी जारी किया गया है. जिले में कोरोना से संबंधित जानकारी या मदद के लिए नंबर 06189 - 222233, 222080, 224439 पर भी संपर्क कर सकते हैं. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से वर्चुअल संपर्क कर सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ले रहे हैं.
मरीजों के संपर्क में है डीएम
डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि जिले के लिए सुकून की बात ये है कि तीन चौथाई मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस लौट चुके है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल कक्ष की स्थापना इसलिए कि गई है ताकि कोविड मरीजों को कोई परेशानी न हो और लगातार डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर सके. जिसके लिए 24 घंटे के तीन शिफ्ट में मेडिकल टीम पूरी तरह मुस्तैद है. डीएम ने बताया कि वे खुद कोविड कंट्रोल रूम से लगातार मरीजों के संपर्क में है ताकि किसी भी मरीज को कही कोई परेशानी न हो.
50 बेड का स्पेशल कोविड वार्ड बनकर तैयार
डीएम ने लोगों से अपील की है कि जिले के सभी 11 पीएचसी सहित अनुमंडल और सदर अस्पताल में कोरोना जांच के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं. किट की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति को हल्का सा भी संक्रमण का शक हो वे तुरंत जांच कराए. डीएम ने बताया कि जिले को 3 वेंटिलेटर मिल चुके हैं. जल्दी ही उसकी सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. मोहनियां और भभुआ में ऑक्सीजन युक्त 50-50 बेड का स्पेशल कोविड वार्ड भी बनकर तैयार है.