कैमूर (भभुआ): दूसरे चरण के कोरोना टीकाकरण अभियान में डीएम नवदीप शुक्ला और एएसपी राकेश कुमार ने भभुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाया. दोनों अधिकारी ने करीब 11:30 बजे भभुआ पीएससी पहुंचकर टीका लगवाया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन कुमार तिवारी, डीआईओ, पीएचसी प्रभारी, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. डीएम और एसपी ने टीका लेने के बाद इसकी तस्वीर पुलिस और प्रशासन के ग्रुप में डाला. ताकि टीका लेने को लेकर लोग जागरूक हो सकें.
ये भी पढ़ें: 86 हजार करोड़ कहां हुए खर्च, हलफनामा दायर कर बताए सरकार
एसपी ने की टीका लेने की अपील
एसपी राकेश कुमार ने अपील की है कि सभी लोगों टीका अवश्य लगाएं. इससे लेकर किसी भी तरह की भ्रांति मन में ना लें. क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. जिसको लेने के मामले में पुलिस विभाग सबसे आगे है. सोमवार को 138 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.