कैमूरः बिहार के कैमूर में राजस्व कर्मचारी का घूस लेते वीडियो वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की है. मामला जिले के रामपुर अंचल का बताया जा रहा है. हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद दाखिल खारिज के बदले में तीन हजार रुपए घूस लिया है. ये मामला डीएम सावन कुमार के पास जाते ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद को डीएम ने गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंः Bettiah News: महिला जमादार का घूस लेता VIDEO वायरल, SP बोले- 'जांच के बाद होगा एक्शन'
पुलिस ने किया गिरफ्तारः राजस्व कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भभुआ थाना लाई. डीएम ने अंचलाधिकारी रामपुर लवली कुमारी को राजस्व कर्मचारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. वायरल वीडियो में रामपुर अंचल के हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद एक व्यक्ति से तीन हजार रुपए लेते दिखाए दे रहे हैं. दाखिल खारिज जमीन करने की एवज में यह रुपए लिया गया है. जिसमें पैसा देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि अब तो रसीद कट जाएगी वहीं, बैजनाथ प्रसाद उसको भरपूर आश्वासन दे रहे हैं कि रसीद अब कट जाएगी.
सीओ को मिली जांच की जिम्मेवारीः वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह का सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहें. कैमूर डीएम ने कड़ा एक्शन लेते हुए राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करवाया है. इसके बारे में रामपुर की अंचलाधिकारी लवली कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर अंचल के हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद का एक वीडियो पैसा लेते हुए सामने आया है. मामले की जांच की जाएगी. उनको गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया है.
"रामपुर अंचल के हल्का राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में डीएम के आदेश पर कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -लवली कुमारी, सीओ, रामपुर