कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार बस ने 5 वर्षीय मासूम को बुरी तरह से रौंद दिया. हादसा इसना भयावह था कि बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. लोगों के हंगामे और सड़क जाम के बीच कई एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही.
ये भी पढ़े- Kaimur Road Accident: सड़क किनारे टहल रही छात्रा को बेकाबू वाहन ने कुचला, मौके पर मौत
कैमूर में बस ने बच्चे को रौंदा : इधर, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. सभी लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे से लिपटकर रोने लगे. इस बीच कुछ परिजन आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच 19 को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते हीं दुर्गावती थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.
मासूम की मौत के बाद सड़क पर बवाल : मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ''शुक्रवार सुबह जिले के दुर्गावती में सारंगपुर गांव के समीप एनएच 19 पर एक तेज रफ्तार बस ने पांच वर्षीय मासूम को रौंद दिया. वहीं इस हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.'' इधर घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच 19 को जाम कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं दुर्गावती थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. इस दौरान करीब दोनों लेन में चार किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.
वाहन छोड़ चालकर फरार : मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर दुर्गावती थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी रामाश्रय बिंद का रिश्ते में नाती बताया जा रहा है जो अपनी मां के साथ ननिहाल आया हुआ था. वह आज सुबह घर के बाहर सड़क किनारे टहल रहा था. तभी तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश हो गया. जिसके बाद बस चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया.
पुलिस क्या कह रही है? : घटना के बाद ग्रामीणों ने डेढ़ घंटा सड़क को जाम कर करवाई की मांग की. वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे दुर्गावती अंचलाधिकारी ने लोगों को समझाकर जाम को हटवाया. तब जाकर डेढ़ घंटा बाद आवागमन चालू हुआ. अंचलाधिकारी ने बताया कि ''पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.''