कैमूर (भभुआ): जिले के भभुआ महिला थाना में अजीबो गरीब मामला देखने को मिला. यहां थाने के शिव मंदिर में एक प्रेमी जोड़ी की अनोखी शादी कराई गई. इसमें थाने के पुलिसकर्मी बाराती बने.
युवती ने लगाई थाने में गुहार
बताया जा रहा है कि मोबाईल के जरिए युवक और युवती को प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे का होने के लिए चार सालों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन लड़के के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इससे उसने शादी से इंकार कर दिया. लड़की ने थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
"मेरे जीजाजी के जरिय हमारी बातचीत शुरू हुई. चार साल से हम साथ थे, लेकिन बाद में कुछ परेशानियों की वजह से शादी में रुकावट आ रही थी. इसे लेकर मैं महिला थाना पहुंची थी." -राधिका कुमारी, दुल्हन
"लड़की थाने में आवेदन करने आई थी. हमने दोनों पक्षों को थाने में बैठाकर समझाया गया. इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से थाने के शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न कराई गई". - सुधांशु शेखर, थानाध्यक्ष
पुलिस को दिया धन्यवाद
थानाध्यक्ष ने लड़के और लड़की के परिवार वालों को थाने में बुलाकर दोनों की शादी करवा दी. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी इस शादी के गवाह और बाराती बने. प्रेमी जोड़े ने शादी के बाद पुलिस को धन्यवाद दिया. लड़का संतोष कुमार गुप्ता रोहतास के करहगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ का रहने वाला है. वहीं लड़की सोनहन थाना क्षेत्र के करोधी गांव निवासी है.