कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ स्तिथ कस्तूरी चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगो ने सम्मानित किया. लोगों का कहना है कि पुलिस के बदौलत जिले में कोरोना का संक्रमण काम है. कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता है.
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
इस बार में वार्ड सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि देश में कोरोना की विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है. ऐसे में कोरोना वारियर्स के तौर पर तैनात डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा कर रहे हैं. ऐसे में आम जनता का यह कर्तव्य बनता है कि ऐसे योद्धाओं का हौसला बढ़ाये और उन्हें सम्मानित करें. इसकी के तहत भभुआ में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.
सरकारी गाइडलाइन्स का हो रहा पालन
वहीं, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी आदेश के आलोक में सड़क पर घूम रहें लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यहीं नहीं यदि कोई अनावश्यक घूमता हुआ नजर आता है तो उन्हें घर भेज दिया जाता है. जिले में दुकान को समयानुसार बंद करवाया जाता है. उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार के गाइडलाइन्स अनुसार प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.