ETV Bharat / state

कैमूर: पैशन को बनाया था करियर, लॉकडाउन में भुखमरी की कगार पर कोरियोग्राफर्स - भुखमरी की कगार पर कोरियोग्राफर्स

अनुराग राज भभुआ स्तिथ डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर है. किराए पर अपनी एकेडमी चलाते है. कोरोना काल मे हुए लॉकडाउन ने बच्चों को एकेडमी से दूर कर दिया है. अब इनके पास खाने के पैसे है न ही एकेडमी का किराया देने के लिए कोई सेविंग. अब कोरोना से जैसे उनके हौसले टूटते जा रहे हैं.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:42 PM IST

कैमूर(भभुआ): कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इन हालातों में कई संस्थान पिछले 5 महीने से बन्द है. ऐसे में संस्थान संचालकों की स्तिथि रोजाना बद-से-बद्तर होती जा रहीं है. जिले के डांस क्लास के संचालकों का भी यही हाल है. अपने पैशन को करियर बनाने वाले डांस क्लास के संचालक अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

सरकार से मदद की गुहार
जिला मुख्यालय भभुआ में डांस क्लास के संचालक ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. अनुराग राज भभुआ स्तिथ डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर है. उन्होंने अपने डांस के पैशन को कैरियर बनाया है और किराए पर अपनी एकेडमी चलाते है. कोरोना काल मे हुए लॉकडाउन ने बच्चों को एकेडमी से दूर कर दिया है. अब आलम ये है कि न तो इनके पास खाने के पैसे है न ही एकेडमी का किराया देने के लिए कोई सेविंग.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना से टूटते हौसले
पिछले 5 महीनों में कर्ज इतना बढ़ गया है कि भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. अनुराग राष्ट्रीय स्तर के डांसर है. रिएलिटी शो डीआईडी के सीजन 4 में उन्होंने भाग भी लिया था. इसके अलावा कई राष्ट्रीय संस्थानों ने उन्हें सम्मानित भी किया है. लेकिन, अब कोरोना से जैसे उनके हौसलों को तोड़ दिया है.

kaimur
कोरियोग्राफर अनुराग को मिला अवार्ड

उम्मीदों पर फिरा पानी
अनुराग के असिस्टेंट बताते हैं कि 15 अगस्त या दूसरे कई मौके पर स्कूलों में कोरियोग्राफी करते थे, जिससे अच्छी कमाई हो जाती थी. लेकिन, इस साल सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. उन्होंने बताया कि अब सिर्फ वो और अनुराग ही डांस की प्रैक्टिस करते है.

कैमूर(भभुआ): कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इन हालातों में कई संस्थान पिछले 5 महीने से बन्द है. ऐसे में संस्थान संचालकों की स्तिथि रोजाना बद-से-बद्तर होती जा रहीं है. जिले के डांस क्लास के संचालकों का भी यही हाल है. अपने पैशन को करियर बनाने वाले डांस क्लास के संचालक अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

सरकार से मदद की गुहार
जिला मुख्यालय भभुआ में डांस क्लास के संचालक ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. अनुराग राज भभुआ स्तिथ डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर है. उन्होंने अपने डांस के पैशन को कैरियर बनाया है और किराए पर अपनी एकेडमी चलाते है. कोरोना काल मे हुए लॉकडाउन ने बच्चों को एकेडमी से दूर कर दिया है. अब आलम ये है कि न तो इनके पास खाने के पैसे है न ही एकेडमी का किराया देने के लिए कोई सेविंग.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना से टूटते हौसले
पिछले 5 महीनों में कर्ज इतना बढ़ गया है कि भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. अनुराग राष्ट्रीय स्तर के डांसर है. रिएलिटी शो डीआईडी के सीजन 4 में उन्होंने भाग भी लिया था. इसके अलावा कई राष्ट्रीय संस्थानों ने उन्हें सम्मानित भी किया है. लेकिन, अब कोरोना से जैसे उनके हौसलों को तोड़ दिया है.

kaimur
कोरियोग्राफर अनुराग को मिला अवार्ड

उम्मीदों पर फिरा पानी
अनुराग के असिस्टेंट बताते हैं कि 15 अगस्त या दूसरे कई मौके पर स्कूलों में कोरियोग्राफी करते थे, जिससे अच्छी कमाई हो जाती थी. लेकिन, इस साल सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. उन्होंने बताया कि अब सिर्फ वो और अनुराग ही डांस की प्रैक्टिस करते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.