कैमूर (भभुआ): लोजपा में टूट होने के बाद से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इस समय पूरे बिहार में वे आशीर्वाद यात्रा (Ashirvad Yatra) निकालकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. शनिवार को उनकी दो दिवसीय आशीर्वाद यात्रा कैमूर पहुंची. जहां लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान चिराग पासवान ने लोगों से साथ देने की अपील की.
ये भी पढ़ें- चिराग का दावा- नीतीश को ज्यादा दिन नहीं झेलेगी जनता, बिहार में मध्यावधि चुनाव जल्द
बता दें कि भभुआ के एकता चौक पर कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के समर्थन में नारेबाजी की. वहीं, स्थानीय आदिवासी नृत्य व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. जिसके बाद चिराग पासवान ने एकता चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर चिराग गदगद हो गए.
इस दौरान उन्होंने जिलावासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी लोग कह रहे थे कि मैं अकेला हो गया हूं. लेकिन आप लोगों का साथ हमें लगातार मिल रहा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि बिहार में सरकार बनी तो रोजगार समेत अन्य तरह की सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चिराग के कार्यक्रम में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, कहा- 'दे दूंगी जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा'
बता दें कि आज चिराग रोहतास से होते हुए कैमूर के कुदरा पहुंचे. इसके बाद कझार घाट गांव, चिरैया टांड़, भभुआ रोड, अकोढ़ी नहर, ग्राम ओदार, सोनहन बाजारके बाद भभुआ शहर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मुलाकात की. रविवार को मुंडेश्वरी धाम में दर्शन पूजन के बाद कई कार्यक्रम में शामिल होते हुए मोहनियां जाएंगे.