कैमूर: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी और बिहार के कई काडों में फरार चल रहे चेलवा गिरोह के सदस्य डीके यादव को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दुर्गेश यादव चेलवा गिरोह का सदस्य है. इसके खिलाप कैमूर और यूपी के विभिन्न थाने में 18 अपराधिक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर पहले भी जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि 2019 मे इस गैंग का जिला पुलिस ने भंडाफोड़ किया था और इस गिरोह के आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य सरगना फरार चल रहा था. वहीं, गैंग के मुख्या आपोपी के गिरफ्तार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. गिरफ्तार अपराधी पर जिल के कई थानों में मामला दर्ज है.