कैमूर(भभूआ): स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केन्द्रीय टीम भभुआ पहुंच चुकी है. टीम ने भभुआ नगर परिषद में साफ-सफाई सहित कई चीजों पर बिंदुओं की जांच कर रही है. जांच पूरी कर केन्द्रीय टीम भभुआ नगर परिषद को प्रमाण पत्र सौंपेगी.
यह भी पढ़ें: CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा
हर साल मार्च महीने में नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई, कूड़े का निपटान किस प्रकार किया जाता है. इस प्रकार का सर्वेक्षण केन्द्रीय टीम द्वारा किया जाता है.
वहीं, टीम अपनी जांच पूरी कर नगर परिषद को प्रमाण पत्र के साथ-साथ कमियों को पूरा करने का दिशा-निर्देश देगी.