कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बौरई निवासी एक वृद्ध महिला ने आवास सहायक के ऊपर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि से जबरन पैसा ले लेने का आरोप लगाया है, जबकि तीसरी किस्त में और पैसे की मांग की जा रही है.
आवास सहायक ने जबरन ले लिया पैसा
इस मामले में लाभार्थी उर्मिला कुंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें आवास योजना का लाभ मिला है. जिसके तहत प्रथम किस्त की राशि 45 हजार रुपए में से 20 हजार रुपए की राशि आवास सहायक आशुतोष चौबे ने जबरन ले लिया. दूसरे किस्त की राशि 45 हजार रुपए पूरी मिली. तीसरे किस्त की राशि में से आवास सहायक आशुतोष चौबे ने जबरन फिर से पांच हजार रुपए की मांग की है.
बीडीओ से नहीं मिल पाई वृद्ध महिला
वृद्ध महिला ने कहा कि जब प्रत्येक किस्त में से आवास सहायक द्वारा पैसा लिया जाएगा, तो इनका मकान कैसे पुरा होगा. महिला चैनपुर बीडीओ के पास शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन उस समय बीडीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. वहां मौजूद लोगों ने बताया था कि जिले में किसी मीटिंग में है. जिस कारण यह बीडीओ से नहीं मिल पाई.
मामले में की जाएगी कार्रवाई
जब इस संबंध में आवास सहायक आशुतोष चौबे से जानकारी प्राप्त की गई, तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप झूठा है. वहीं इस संबंध में चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि ऐसी जानकारी उन्हें मिली है कि आवास सहायक के द्वारा पैसे की मांग की गई है. वृद्ध महिला के द्वारा लिखित शिकायत करते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.