कैमूर: जिले में शुक्रवार देर रात पुसौली गांव में आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव भी किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस मामले को शांत कराती कि इससे पहले पुलिस पर ही दोनों गुटों ने हमला बोल दिया, इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
6 लोगों को किया गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आपसी विवाद में दो गुटों के बीच पथराव किया जा रहा था. पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली पुलिस पुसौली बाजार में मामले को सुलझाने गई. लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस को मामला शांत कराने से पहले ही वहां से लौटना पड़ा. मामले की गंभीरता से देखते हुए फिर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पूजा समिति के लोगों के बीच विवाद
एसपी ने बताया कि पथराव में एक चौकीदार जख्मी हो गया है. दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि गुरुवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 पूजा समिति के लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद दोनों के बीच शुक्रवार की रात को जमकर झड़प हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक फकराबाद पूजा समिति और बजाज पूजा समिति के बीच विवाद हुआ था.