कैमूर (भभुआ): सर्व शिक्षा अभियान के लेखपाल विजय कुमार और सहायक साधन सेवी सत्येंद्र कुमार पर एक लाख घूस मांगने के आरोप में भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस इसको लेकर छापेमारी में जुटी है. दुर्गावती बालिका छात्रावास की महिला शिक्षिका टिंकू सविता कुमारी ने आरोप लगाया कि 28 माह का वेतन भुगतान के बदले एक लाख रुपये का घूस मांगा जा रहा था. इसका ऑडिओ वायरल हुआ था.
डीएम को सौंपा था ऑडियो
बताया जाता है कि महिला शिक्षिका ने सर्व शिक्षा अभियान के कर्मियों द्वारा वेतन भुगतान के बदले एक लाख रुपये घूस मांगने का ऑडियो डीएम को सौंपा था. जिसके बाद डीएम के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें डीएम ने घूस मांगने का मामला सच पाया. बता दें 25 दिसम्बर को महिला शिक्षिका ने डीएम के पास गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की शराब नीति में बदलाव का निर्णय शराबबंदी के बिहार मॉडल की जीत
आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने भभुआ थाने में दोनों आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. भभुआ डीएसपी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ द्वारा मामले को सच पाते हुए प्राथमिकी दर्ज हुई है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.