कैमुर(भभुआ): रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव में 9 तस्करों ने एक नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने तस्करों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तस्करों ने उनको जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल में उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार एक नीलगाय को कुछ तस्कर धारदार हथियार से काटते हुए दिख रहे हैं. जब इस घटना की जानकारी वन विभाग के पदाधिकारियों को मिली तो विभाग ने टीम को सिसौड़ा गांव में भेज दिया गया.
ताबड़तोड़ फायरिंग में नीलगाय जख्मी
जानकारी के अनुसार ताबड़तोड़ फायरिंग होने के कारण एक नीलगाय जख्मी हो कर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद तस्करों ने धारदार हथियार से उसके मांस को टुकड़े-टुकड़े कर उसके मांस को लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी में वन विभाग की टीम
इस घटना की जानकारी पर वन विभाग की टीम कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है. वीडियो के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है. वहीं, डीएफओ विकास अहलावत ने कहा कि तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.