कैमूर: जिले में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 6 एक्स-रे टेक्नीशियन को पद मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही एक्स-रे टेक्नीशियन के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है. फर्जी एक्स-रे टेक्नीशियन पिछले दो सालों से फर्जी नियुक्ति पत्र पर के पद भभुआ, मोहनिया, दुर्गावती, रामपुर सहित छह अस्पतालों में कार्य कर सरकारी वेतन उठा रहे थे.
दो सालों से फर्जी टेक्नीशियन एक्स-रे ऑपरेटर
इस मामले में बताया गया है कि दो सालो तक इन्हीं फर्जी टेक्नीशियन के माध्यम से एक्सरे को ऑपरेट किया जा रहा था. सिविल सर्जन को उनके बहाली पर जब हुआ शक तो उन्होंने निदेशक प्रमुख लोक नियंत्रण को पत्र भेजा. इसके बाद निदेशक ने नियुक्ति को फर्जी बताया.
छह अस्पतालों में पदस्थापित
सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया साल 2018 में छह टेक्नीशियन फर्जी पत्र के आलोक में छह विभिन्न प्रखंडों में योगदान दिया. इसमें मोहनिया, जिला अस्पताल भभुआ, दुर्गावती, रामपुर सहित कुल छह अस्पतालों में पद स्थापित किया गया है. इनका वेतन भुगतान भी शुरू हो चुका था. अरूण कुमार ने बताय़ा कि उनके योगदान करने के पश्चात उन्हें शक हुआ.
इस संबंध में उन्होंने पुष्टि करने के लिए निदेशक लोक नियंत्रण को पत्र लिखा और वस्तु स्थिति को पत्र लिखकर अवगत कराया. इस जांच के क्रम में उन्होंने बताया कि निदेशक महोदय के तरफ से आदेश मिला है की उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया जाए.