ETV Bharat / state

Heroin Seized In Kaimur: कैमूर में 50 लाख की हेरोइन बरामद, उत्तर प्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार - ETV bharat News

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है. कैमूर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर के पास से 510 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. ये भी पढ़ें..

कैमूर में 510 ग्राम हेरोइन बरामद
कैमूर में 510 ग्राम हेरोइन बरामद
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:25 PM IST

कैमूर में 510 ग्राम हेरोइन बरामद

कैमूर-(भभुआ): बिहार के कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने 510 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया (Two heroin smugglers arrested in Kaimur) है. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस डीडीखिली के जाने वाली एनएच-02 पर वाहन चेकिंग शुरू की. जिसमें दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Kaimur Crime News: कैमूर में कबाड़ व्यवसायी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

बाजार में कीमत 50 लाख की बताई जा रही: कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली की काले रंग की बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सासाराम की और से हिरोइन लेकर आ रहे है. जो यूपी के जमनियों की ओर जाने वाले है. उन्होंने डीडीखिली के जाने वाली एनएच-02 के दक्षिणी लेन पर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. तभी बिना नंबर प्लेट के बाइक सवार व्यक्तियों को जब हाथ दिया तो पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. दुर्गावती पुलिस पीछाकर उसे पकड़ लिया. जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 510 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया. इसके साथ एक मोबाइल फोन एक और बाइक को भी जब्त किया गया है.

हेरोइन लेकर ताराचण्डी मंदिर के पास बुलाया था: गिरफ्तार व्यक्ति कि पहचान मनोज सिंह यादव उर्फ मनोज यादव उम्र 32 वर्ष (चालक) पिता स्व सियाराम यादव सा-मनौली थाना गर्गीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश और दूसरा चन्द्रजीत यादव उम्र 31 वर्ष पिता श्याम नारायण यादव सा-सराय मोहम्मदपुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश बताया जाता है. पकड़ाये तस्करों ने बताया कि सहयोगी शिवमुनी यादव गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाला है. नौ अप्रैल को दिन के करीब 11:00 बजे शिवमुनी यादव के साथ सात लाख रुपया दिये थे. वह आज (मंगलवार) को ताराचण्डी मंदिर के पास बुलाया था.

"पुलिस ने 510 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जो भी इनके गिरोह में सदस्य हैं. उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

कैमूर में 510 ग्राम हेरोइन बरामद

कैमूर-(भभुआ): बिहार के कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने 510 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया (Two heroin smugglers arrested in Kaimur) है. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस डीडीखिली के जाने वाली एनएच-02 पर वाहन चेकिंग शुरू की. जिसमें दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Kaimur Crime News: कैमूर में कबाड़ व्यवसायी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

बाजार में कीमत 50 लाख की बताई जा रही: कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली की काले रंग की बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सासाराम की और से हिरोइन लेकर आ रहे है. जो यूपी के जमनियों की ओर जाने वाले है. उन्होंने डीडीखिली के जाने वाली एनएच-02 के दक्षिणी लेन पर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. तभी बिना नंबर प्लेट के बाइक सवार व्यक्तियों को जब हाथ दिया तो पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. दुर्गावती पुलिस पीछाकर उसे पकड़ लिया. जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 510 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया. इसके साथ एक मोबाइल फोन एक और बाइक को भी जब्त किया गया है.

हेरोइन लेकर ताराचण्डी मंदिर के पास बुलाया था: गिरफ्तार व्यक्ति कि पहचान मनोज सिंह यादव उर्फ मनोज यादव उम्र 32 वर्ष (चालक) पिता स्व सियाराम यादव सा-मनौली थाना गर्गीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश और दूसरा चन्द्रजीत यादव उम्र 31 वर्ष पिता श्याम नारायण यादव सा-सराय मोहम्मदपुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश बताया जाता है. पकड़ाये तस्करों ने बताया कि सहयोगी शिवमुनी यादव गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाला है. नौ अप्रैल को दिन के करीब 11:00 बजे शिवमुनी यादव के साथ सात लाख रुपया दिये थे. वह आज (मंगलवार) को ताराचण्डी मंदिर के पास बुलाया था.

"पुलिस ने 510 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जो भी इनके गिरोह में सदस्य हैं. उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.