कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौघरा में शनिवार की सुबह एक 5 वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर पर से गिरने के कारण मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान ग्राम नौघरा के निवासी निजाम खान के 5 वर्षीय पुत्र अरसल खान के रूप में की गई है.
लापरवाही बना मौत का कारण
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह घर के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे. उस दौरान 5 वर्षीय बच्चा घर से बाहर निकला और दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया और खेलने के दौरान उसका पैर फिसल जाने से ट्रैक्टर एवं ट्रॉली को जोड़ने वाले हिस्से पर सिर के बल गिर गया.
हादसे के बाद सदमे में पूरा परिवार
परिजनों ने जब देखा तो दौड़ के बच्चे के उठाया और तत्काल स्थानीय चिकित्सक के यहां बच्चे को लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तसल्ली के लिए लोग दोबारा चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां भी जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा बच्चे को मृत बताया गया. जिसके उपरांत परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए. अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है.