ETV Bharat / state

कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से 30 भेड़ों की मौत, गड़ेरिया ने भी गंवाईं जान - Train accident in Kaimur

कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से कई भेड़ों (Sheep hit by train in Kaimur) की मौत हो गई है. घटना में कुल 30 भेड़ों की जान चली गई. वहीं उन्हें चराने गए गड़ेरिया की भी हादसे में मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में ट्रेन की चपेट में भेड़
कैमूर में ट्रेन की चपेट में भेड़
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 9:56 AM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में ट्रेन हादसा (Train accident in Kaimur) हुआ है. जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 50–60 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत हो गई है. घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास घटना पंडित दीनदयाल, गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के ट्रैक पर हुआ है. भेड़ को चराने गया गड़ेरिया भी हादसे का शिकार हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना अहले सुबह 4:00 से 5:00 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोहनिया पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें-बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत



गड़ेरिये की हुई मौत: बता दें कि मृतक रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अररूआ गांव निवासी अवधेश पाल उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. जो हर साल की भांति इस साल भी बरसात के दिनों में अपनी भेड़ों को जौनपुर की तरफ चराने के लिए ले गया था. बताया जाता है कि बरसात के दिनों में क्षेत्र में घास नहीं मिल पाने की वजह से गड़ेरिया अपने भेड़ों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में चले जाते हैं. अवधेश पाल भी अपनी भोड़ों को चराने के लिए निकला था.

"आज सुबह चार से पांच बजे जैसे ही पंडित दीनदयाल गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचा. वहां तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों और गड़ेरिये को अपना शिकार बना लिया था. इस घटना में कुल 50–60 भेड़ों सहित अवधेश पाल की भी मौत हो गई."- अखिलेश सिंह,स्थानीय निवासी,मोहनिया


हादसे में 60 भेड़ की मौत: जब हल्की ठंड आती है तब गड़ेरिया भेड़ों के साथ अपने इलाके की तरफ आते हैं. वहीं स्थानीय अखिलेश सिंह ने बताया कि आज सुबह चार से पांच बजे जैसे ही पंडित दीनदयाल गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचा. वहां तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों और गड़ेरिये को अपना शिकार बना लिया था. इस घटना में कुल 50–60 भेड़ों सहित अवधेश पाल की भी मौत हो गई. वहीं सुबह-सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने मोहनिया पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस के द्वारा शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.



पढ़ें-Train Accident in Lakhisarai: विक्रमशिला एक्सप्रेस और बोलेरो की जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

कैमूर: बिहार के कैमूर में ट्रेन हादसा (Train accident in Kaimur) हुआ है. जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 50–60 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत हो गई है. घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास घटना पंडित दीनदयाल, गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के ट्रैक पर हुआ है. भेड़ को चराने गया गड़ेरिया भी हादसे का शिकार हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना अहले सुबह 4:00 से 5:00 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोहनिया पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें-बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत



गड़ेरिये की हुई मौत: बता दें कि मृतक रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अररूआ गांव निवासी अवधेश पाल उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. जो हर साल की भांति इस साल भी बरसात के दिनों में अपनी भेड़ों को जौनपुर की तरफ चराने के लिए ले गया था. बताया जाता है कि बरसात के दिनों में क्षेत्र में घास नहीं मिल पाने की वजह से गड़ेरिया अपने भेड़ों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में चले जाते हैं. अवधेश पाल भी अपनी भोड़ों को चराने के लिए निकला था.

"आज सुबह चार से पांच बजे जैसे ही पंडित दीनदयाल गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचा. वहां तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों और गड़ेरिये को अपना शिकार बना लिया था. इस घटना में कुल 50–60 भेड़ों सहित अवधेश पाल की भी मौत हो गई."- अखिलेश सिंह,स्थानीय निवासी,मोहनिया


हादसे में 60 भेड़ की मौत: जब हल्की ठंड आती है तब गड़ेरिया भेड़ों के साथ अपने इलाके की तरफ आते हैं. वहीं स्थानीय अखिलेश सिंह ने बताया कि आज सुबह चार से पांच बजे जैसे ही पंडित दीनदयाल गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचा. वहां तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों और गड़ेरिये को अपना शिकार बना लिया था. इस घटना में कुल 50–60 भेड़ों सहित अवधेश पाल की भी मौत हो गई. वहीं सुबह-सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने मोहनिया पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस के द्वारा शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.



पढ़ें-Train Accident in Lakhisarai: विक्रमशिला एक्सप्रेस और बोलेरो की जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

Last Updated : Nov 10, 2022, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.