कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड्डी में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने फूस की 11 घर को जलाकर राख कर दिया. इस आगजनी में घर में रखे कई सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने तुरंत अंचलाधिकारी और पुलिस को मोबाइल से सूचना दी. दो घंटे के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. तब तक 10 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
इनके घर हैं शामिल
इस अग्निकांड में मेला बनवासी, निर्मोही बनवासी, मंजू मुसहर, राजेश मुसहर, सरवन मुसहर, राहूल मुसहर, योगिन मुसहर, तुलसी बनवासी, जितेंद्र बनवासी, पिंटू मुसहर और बंझर मुसहर का घर शामिल हैं.
आग की चपेट में आए 11 घर
जानाकारी के मुताबिक, सुबह खाने बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने एक के घर की फूस में आग पकड़ लिया. जो आग तेजी से फैलने लगा. इसके लपटों ने 11 घरों को ले लिया. आग लगने के समय सभी घर के लोग कटिया करने खेत में गए थे. आग के लपटों से घिरे घरों को देखकर ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए.
आर्थिक मदद का आश्वासन
वहीं, अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार ने सभी सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह ने पीड़ित लोगों को राशन और आर्थिक मदद की.
10 लाख का हुआ नुकसान
इस अगलगी में पीड़ित परिवारों के लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है. इस हादसे के बाद सभी 11 परिवार सड़क पर आ चुके हैं. अब उन्हें सरकारी मदद की आस है.