जहानाबादः जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जिससे नाराज परिजनों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. इस दौरान परिजन पुलिस से भी भिड़ गए. परिजनों का आरोप था कि घटना की सूचना घर वालों को देने पहले ही पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
नगर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के बभना शिकारिया गांव निवासी ललन दास सदर अस्पताल में कार्यरत अपनी पत्नी अस्पताल पहुंचा कर लौट रहे थे. तभी भागिरथबीघा गांव के पास उनकी बाइक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों में पुलिस को लेकर आक्रोश
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव वहां से गायब देखा तो उनके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा. परिजन सड़क जामकर हंगामा करने लगे. वहीं, लोगों के आक्रोश को देखते हुए पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी.